किसानों और पशुपालकों की मुश्किलों को आसान बनाना हमारा लक्ष्य- डॉ. संजय नरवाल
रोहतक फिनिक्स लाइफ साइंस सोमवार को अपनी 14वीं वर्षगांठ के मौके पर के एमडी डॉ. संजय नरवाल ने कहा कि दुधारू पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रखने वाले उनके प्रोडक्ट्स देश के सभी कृषि प्रधान राज्यों में काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसकी वजह ये है कि फिनिक्स लाइफ साइंस ने हमेशा किसानों और पशुपालकों की जरूरत और राय को महत्व दिया है। उन्होंने कंपनी के विभिन्न उत्पादों के बारे में भी चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए जगमोहन और बजाज फाइनेंस लिमिटेड के सीनियर रीजनल मैनेजर सचिन गर्ग रहे। एमडी के संबोधन के बाद लकी ड्रॉ में सफल वितरकों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस तहत डायमंड क्ल ब के विजेता रहे सनी तनेजा जिन्हेंॉ टाटा पंच कार की चाबी सौंपी गई। गोल्ड क्लबब के तहत दूसरे विजेता रहे अशोक कुमावत जिन्हें। बाइक और तीसरे विजेता आनंद सिंह को स्कूटी इनाम में दिया गया। इसके अलावा भी कई तरह के पुरस्कार वितरित किए गए। हरियाणा, राजस्थान पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल से आए लोगों ने फिनिक्स लाइफ साइंस के उत्पादों को खूब सराहना हुई। इस दौरान डॉ. बलवान नरवाल, बिमला देवी रेनू, मुस्कान व् फ़ीनिक्स लाइफ साइंस की पूरी टीम उपस्थित रही ।
अंत में डॉ नरवाल ने र बताया कि 2009 में हरियाणा से शुरू हुई फिनिक्स लाइफ साइंस आज 81 कर्मचारियों तथा 225 चैनल पार्टनर के साथ 10 से ज्यादा राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है। कार्यक्रम के अंत में फिनिक्स लाइफ साइंस के एमडी डॉ. संजय नरवाल जी ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य "पशुओं के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना ,पशुओं के दूध को बढ़ाना है ,किसानो की आय में वृद्धि करना ताकि देश का किसान खुशहाल रहे।"