Advertisement
08 August 2020

16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण: प्रसार भारती सीइओ

FILE PHOTO

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा । प्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेंपति ने कहा कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है जिसे बुधवार को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुख्य समारोहों के दौरान करीब 200 टीवी चैनलों ने प्रसारित किया।

शशि शेखर वेंपति ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप भारत में टीवी की दुनिया में समारोह को दर्शकों द्वारा कुल 7 अरब मिनट से ज्यादा देखा गया। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।’’

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण के लिये पहली शिला रखी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 16 करोड़ से अधिक, लोगों, राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम, सीधा प्रसारण, Over 160 Million, Watched, Live Telecast, Ram temple Event, Prasar Bharati CEO
OUTLOOK 08 August, 2020
Advertisement