Advertisement
29 May 2019

जमीन खरीद मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर भेजा समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

File Photo

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जमीन अधिग्रहण मामले में ताजा पूछताछ के लिए फिर समन भेजा है। इसके अलावा उनसे विदेश में स्थित बेनामी संपत्ति मामले में भी पूछताछ की जाएगी। ईडी ने वाड्रा को गुरुवार को तलब किया है।

दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी संपत्तियों को लेकर जांच की जा रही है। जिसमें दुबई के जुमेराह में 14 करोड़ का विला और लंदन के ब्रायनस्टन स्कवायर में एक फ्लैट शामिल है जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये है। पहले भी इन संपत्तियों को लेकर उनसे पूछताछ की जा चुकी है।

जब तीन दिनों तक ईडी ने वाड्रा से की थी पूछताछ

Advertisement

जुमेराह विला और लंदन के फ्लैट को खरीदने के लिए हुई कथित बेनामी लेन-देन के विवरण उनसे फरवरी में साझा किए गए थे। तब ईडी ने लगातार तीन दिनों तक उनसे पूछताछ की थी। जब उनसे पूछा गया था कि वह स्काईलाइट इनवेस्टमेंट एफजेडई कंपनी में जमा इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में बताए तो उन्होंने इसका जवाब देने से मना कर दिया था। यह कंपनी वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड जैसी है जो भारत से संचालित होती है।

ईडी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत विभिन्न मामलों में एजेंसी की जांच के रडार पर है। जिसमें गुरुग्राम और बीकानेर में अधिग्रहित जमीन भी शामिल है। एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ताकि वाड्रा की अग्रिम जमानत खारिज हो सके और उसे मिली गिरफ्तारी से छूट खत्म हो सके।

लंदन जाने की इजाजत पर एजेंसी ने किया था विरोध

कई बार पूछताछ के दौरान वाड्रा ने टाल-मटोल वाले जवाब दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि जांच के लिए वाड्रा की कस्टडी बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके बाद ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और ट्रायल शुरू होगा। हाल ही में जब वाड्रा ने लंदन जाने के लिए इजाजत मांगी थी तो एजेंसी ने इसका विरोध किया था।

वाड्रा ने किया सभी आरोपों से इनकार

वाड्रा ने मनी लांड्रिंग के सभी आरोपों से इनकार किया है जबकि एजेंसी ने उससे पैसों के लेन-देन और दुबई में जमा नकदी को लेकर सवाल पूछे हैं। ईडी ने इन लेन-देन को वाड्रा के करीबियों से जोड़ा है जो कथित तौर पर वाड्रा के लिए फर्जी कंपनियों का संचालन करते हैं। उन्हीं के जरिए दुबई और लंदन में संपत्ति खरीदी गई है। वाड्रा से फरार रक्षा दलाल संजय भंडारी के साथ उनके कथित संपर्कों को लेकर भी पूछताछ की गई है। भंडारी ने वाड्रा की एक फर्जी कंपनी को लंदन की संपत्ति (फ्लैट) हस्तांतरित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Overseas assets case, Robert Vadra, appear, before ED, on Thursday
OUTLOOK 29 May, 2019
Advertisement