Advertisement
15 November 2017

चिंदबरम ने कहा, मुझे जीवन में एक ही बात का पछतावा

FILE PHOTO.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें जीवन में एक ही बात का पछतावा है कि वह 'पूर्ण बहुमत' वाली सरकार में वित्त मंत्री नहीं रहे।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने आर्थिक नीतियों के लिए एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि गुजरात में विकास वास्तव में 'पागल' हो गया है। उन्होंने राज्य में 'असमान' विकास के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।

कांग्रेस पार्टी द्वारा गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कारोबारियों से कहा, 'मेरे जीवन में एक ही पछतावा है कि मैं कभी भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार में वित्त मंत्री नहीं रहा।' राजग सरकार को लोकसभा में मिले पूर्ण बहुमत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के जनमत के साथ कुछ भी किया जा सकता है।

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस तरह के बहुमत के साथ हम फाइनेंस सेक्टर में पूरी तरह सुधार कर सकते थे। हम करीब-करीब आदर्श रूप में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पारित कर सकते थे। इस तरह के बहुमत के साथ कोई भी कानून बदला जा सकता था।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: p chidambaram, finance minister, upa, congress
OUTLOOK 15 November, 2017
Advertisement