Advertisement
29 January 2018

पद्मावत: कोर्ट में पेशी से पहले बीमार हुआ सूरजपाल अमू

ANI

करणी सेना के नेता सूरजपाल अमू की सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूरजपाल अम्मू की न्यायिक हिरासत 29 जनवरी को खत्म होने वाली थी। ऐसी स्थिति में पुलिस सूरज को अदालत में पेश कर हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली थी। अमू को आज ही हरियाणा के एक कोर्ट में पेश होना था।

‘पद्मावत’ विवाद में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के बाद उन्हें 26 जनवरी को हिरासत में लेकर नजरबंद रखा गया था। ‘पद्मावत’ विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी उनके खिलाफ याचिका दायर हो चुकी है।

Advertisement

 

बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ की हीरोइन दीपिका पादुकोण और निर्देशक संजय लीला भंसाली के सिर पर अमू ने 10 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ काफी विवादों में रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Padmaavat, Suraj Pal Amu, admitted, to a Gurugram, hospital
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement