Advertisement
30 January 2018

कासगंज का ठीकरा भी पाकिस्तान के माथे

ANI

भाजपा सांसद विनय कटियार ने 26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में पाकिस्तान का हाथ बताया है। साथ ही, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी तिरंगा यात्रा का विरोध करने वालों को देश विरोधी तत्व बताया है।

 

Advertisement

भाजपा से राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद यह पहली ऐसी घटना है जो राज्य में घटित हुई। उन्होंने कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में युवक चंदन की मौत में पाकिस्तान का हाथ बताया है। विनय कटियार ने कहा है कि पाकिस्तान के समर्थक कासगंज में अपने देश के ध्वज की रक्षा करने को आए थे। वह सिर्फ अपने देश के ध्वज का सम्मान करते हैं। उन्होंने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। इन दहशतगर्दों ने हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इन दहशतगर्दों के साथ हमको सख्ती से निपटना होगा।

कटियार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी आतंकवादियों के साथ काम नहीं करना चाहिए। हमें नहीं पता कि शोपियां में जो लोग मारे गए हैं, वो नागरिक थे या नहीं। वहां आए दिन आतंकी घटनाएं हो रही हैं।

वहीं, अलीगढ़ रेंज के आईजी, संजीव गुप्ता ने कहा है कि कासगंज हिंसा मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। साथ ही, इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए जा चुके हैं।

 

गौरतलब है कि कासगंज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इस ‌हिंसा में एक युवक की जान चली गई थी और एक शख्स घायल हो गया था। हिंसा के दौरान दर्जनों दुकानों और बसों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pak supporters, behind, Kasganj violence, BJP
OUTLOOK 30 January, 2018
Advertisement