कासगंज का ठीकरा भी पाकिस्तान के माथे
भाजपा सांसद विनय कटियार ने 26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में पाकिस्तान का हाथ बताया है। साथ ही, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी तिरंगा यात्रा का विरोध करने वालों को देश विरोधी तत्व बताया है।
Pak supporters behind Kasganj violence: BJP. #Pakistan #Kasganj #BJP
Read @ANI story | https://t.co/txttRUY7jj pic.twitter.com/wN5Utp2NfW
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2018
भाजपा से राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद यह पहली ऐसी घटना है जो राज्य में घटित हुई। उन्होंने कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में युवक चंदन की मौत में पाकिस्तान का हाथ बताया है। विनय कटियार ने कहा है कि पाकिस्तान के समर्थक कासगंज में अपने देश के ध्वज की रक्षा करने को आए थे। वह सिर्फ अपने देश के ध्वज का सम्मान करते हैं। उन्होंने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। इन दहशतगर्दों ने हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इन दहशतगर्दों के साथ हमको सख्ती से निपटना होगा।
कटियार यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी आतंकवादियों के साथ काम नहीं करना चाहिए। हमें नहीं पता कि शोपियां में जो लोग मारे गए हैं, वो नागरिक थे या नहीं। वहां आए दिन आतंकी घटनाएं हो रही हैं।
वहीं, अलीगढ़ रेंज के आईजी, संजीव गुप्ता ने कहा है कि कासगंज हिंसा मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। साथ ही, इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए जा चुके हैं।
Special Investigation Team (SIT) constituted to probe #KasganjClashes. Magisterial inquiry also ordered: Sanjeev Gupta, IG Aligarh Range pic.twitter.com/PV6iZLDOj4
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2018
गौरतलब है कि कासगंज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में एक युवक की जान चली गई थी और एक शख्स घायल हो गया था। हिंसा के दौरान दर्जनों दुकानों और बसों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।