14 February 2018
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान ने आज फिर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने शाम सवा छह बजे नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती इलाकों में गोले दागे। भारतीय सेना की ओर से भी गोलीबारी का जोरदार और कारगर ढंग से जवाब दिया।
Jammu & Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan from 1815 hours in Nowshera sector along the Line of Control. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) February 14, 2018
तीन दिनों में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी सेना ने इस क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले शनिवार की रात सीमा पार से गोलीबारी की गई थी।
Advertisement
पाकिस्तान की ओर पिछले महीने से लगातार सीजफायर के उल्लंघन से कई जवान शहीद हुए हैं और काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मारे गए। इलाके के लोगों ने अपने गांव छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखी है।