Advertisement
28 May 2019

पायल ताडवी सुसाइड केस में महिला आयोग ने नायर अस्पताल से मांगा कार्रवाई का ब्यौरा

FILE PHOTO

डॉक्टर पायल ताडवी की मौत के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई के बीवाईएल नायर अस्पताल के निदेशक से जांच कराने का अनुरोध किया है और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। पायल के पति डॉक्टर सलमान का आरोप है कि उनकी पत्नी पायल ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है। मामले में एक आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को ताडवी के माता पिता ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया।

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मुंबई में मेडिकल छात्र पायल सलमान ताडवी की मौत वास्तव में "अनुसूचित जनजातियों को दी गई संवैधानिक सुरक्षा की हत्या" थी।

मुंबई के बीवाईएल नायर अस्पताल में गायनाकोलॉजी सेकंड ईयर की रेजिडेंट डॉक्टर पायल ताडवी ने कथित तौर पर अपने सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से तंग आकर 22 मई को आत्महत्या कर ली थी। तभी से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।  

Advertisement

आरोपी डाक्टर फरार

मुंबई पुलिस ने मामले में आरोपी तीन महिला डॉक्टरों में एक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो अभी फरार हैं। इन डाक्टरों पर रैगिंग के दौरान पायल के उत्पीड़न करने का आरोप है। 

अस्पताल के डीन रमेश भरमाल ने कहा कि हमने इस मामले की जांच के लिए एक एंटी रैगिंग समिति का गठन किया है। हमने तीनों आरोपी डॉक्टरों को नोटिस भेजकर प्रशासन के समक्ष पेश होने को भी कहा है। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

जातिसूचक शब्दों को लेकर परेशान थी पायल

पायल के परिजन की शिकायत पर अग्रीपाडा पुलिस नायर अस्पताल में कार्यरत तीन वरिष्ठ डॉक्टरों डॉ हेमा आहुजा, डॉ भक्ति महिरे और डॉ अंकिता खंडेलवाल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या से पहले पायल ने अपनी मां से फोन पर कहा था कि वह अपनी तीनों सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से परेशान हो गई है, अब वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वे तीनों उसे आदिवासी और जातिसूचक शब्दों से बुलाती थी।

वॉर्डन से की गई थी शिकायत

डॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे से हुआ था। आरोप है कि इसी बात का जिक्र कर पायल के सीनियर उन्हें प्रताड़ित करते थे। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि इस बात की शिकायत हॉस्टल वार्डन से भी की थी। परिजनों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते पायल की शिकायत पर गौर किया होता तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Parents, doctor, committed, suicide, protest, outside, hospital
OUTLOOK 28 May, 2019
Advertisement