नीरव मोदी का ईडी को जवाब, पासपोर्ट रद्द कर दिया फिर कैसे हो जांच में सहयोग
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पीएऩबी घोटाले की जांच में सहयोग करने को कहा था जिसके बाद नीरव मोदी ने ईमेल के जरिये जवाब दिया है। नीरव मोदी बोले, मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है और अब जांच में सहयोग के लिए कहा जा रहा है, आखिर कैसे?
नीरव मोदी ने कहा, ' मैंने पासपोर्ट अधिकारी से निवेदन करते हुए पासपोर्ट के निलंबन और प्रस्तावित रद्द करने के कारणों को पूछा था लेकिन आश्चर्यजनक है कि मेरे जवाब देने से कुछ मिनटों में अधिकारियों ने मेरे पासपोर्ट को रद्द कर दिया।'
The lightning speed in which the authority has acted clearly shows that the action itself was pre-determined & my fate was already decided, without even considering my reply and without any regard to law: #NiravModi in an e-mail to ED #PNBScam
— ANI (@ANI) March 3, 2018
उन्होंने लिखा है, 'जिस तेजी के साथ अधिकारियों ने पासपोर्ट रद्द करने का काम किया, उससे साफ दिखता है कि मेरे खिलाफ कार्रवाई पहले से तय कर ली गई थी, बिना मेरे जवाब और कानून पर विचार किए यह किया गया।'
Still working abroad as I continue to be very engaged in trying to deal with businesses that I am involved with outside of India. Trying to ensure that so far as possible the position of these business creditors(including banks)& employees are properly considered:#NiravModi to ED
— ANI (@ANI) March 3, 2018
उन्होंने कहा, 'भारत के बाहर विदेशों में मैं अपने कामों में जुड़ा हुआ हूं और अपने बिजनेस के कामों में पूरी तरह से व्यस्त हूं। इस बात की पूरी कोशिश कर रहा हूं कि जहां तक संभव होगा बिजनेस क्रेडिटर्स (बैंक सहित) और कर्मचारियों के बारे में ठीक से विचार करूंगा।'