Advertisement
03 March 2017

तिरुपति में चढ़ाए 4 करोड़ के पुराने नोट, मंदिर प्रबंधन परेशान

google

मंदिर प्रबंधन ने इस सिलसिले में भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को खत लिखा है कि वो अब क्या कदम उठाए? 

मीडिया के अनुसार नोटबंदी के बाद से मंदिर में लोगों ने करीब चार करोड़ रुपये दान किए हैं। इनमें 500 और 1000 के पुराने नोट शामिल हैं। मंदिर के सामने समस्या ये है कि इन्हें 30 दिसंबर के बाद दान किया गया है, जो कि पुराने नोट बदलने की अंतिम तारीख थी। समस्या ये भी है कि एकमुश्त इतने नोटों को बदलवाया जाए तो कैसे क्योंकि ज्यादातर समय सीमा समाप्त होने के बाद आए हैं। 

इसी बीच केंद्र सरकार ने भी पुराने नोटों को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी। जिसके मुताबिक 10 से ज्यादा पुराने नोट पाए जाने पर 10 हजार के जुर्माने का प्रावधान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तिरुपति, बालाजी, पुराने नोट, चार करोड़, tirupati, balaji, old notes, 4 crore
OUTLOOK 03 March, 2017
Advertisement