Advertisement
21 May 2018

पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंची

File Photo

पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमत दिल्ली और मुंबई में अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.61 रुपये और मुंबई में 84.44 रुपये हो गई तो डीजल की कीमत दिल्ली में 67.82 और मुंबई में 72.21 तक पहुंच गई।

रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने ऊंचाई के अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे। इससे पहले 2013 में पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में 76.24 रुपये और मुंबई में 84.07 रुपये रही थी। सोमवार को अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत पिछले पांच साल के रिकार्ड स्तर पर रही। कोलकता में पेट्रोल का मूल्य 79.24 रुपये और चेन्नई में 79.47 रुपये प्रति लीटर रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा इन पर वसूले जा रहे कर की उच्च दरें हैं। सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल रही। डीजल की कीमतें भी पहले ही उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी है और देश भर में महंगा बिकने का नया रिकार्ड बना रही हैं। सोमवार को दिल्ली में डीजल 76.82, कोलकाता में 70.37,  मुंबई में 72.21 और चेन्नई में 71.59 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका।

Advertisement

 

माना जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल की कीमतों को स्थिर रखा और 19 दिनों तक तेल की कीमतों को नहीं बढ़ने दिया गया। चुनाव खत्म होने के बाद कीमतें आसमान छूने लगीं। यह सीधे तौर पर सरकारी तेल कंपनियों द्वारा चार हफ्तों के बाद की गई बढ़ोतरी का ही असर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: petrol, prices, Diesel, highest
OUTLOOK 21 May, 2018
Advertisement