Advertisement
03 April 2018

PM ने की घोषणा, इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों को मिलेेंगे 10-10 लाख रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोसुल में मारे गए भारतीयों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इससे पहले सोमवार को पंजाब सरकार ने राज्य के 27 मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।

38 भारतीयों के शव के अवशेष को सोमवार को स्वदेश लाया गया

इराक में बंधक बनाकर मारे गए भारतीय मजदूरों के शव के अवशेष सोमवार को स्वदेश लाया गया हैं। विदेश राज्यमंत्री वी.के सिंह ने मोसुल की उड़ान भरने से पहले बताया था कि एक केस अभी भी पेंडिंग है इसलिए 38 शव की स्वदेश वापस लाए जाएंगे। भारत आने के बाद शवों को लेकर सिंह सबसे पहले अमृतसर और पटना जाकर उनके परिजनों को सौंपा।

Advertisement

कांग्रेस ने इस मामले में राजनीति करने की कोशिश की

अमृतसर और पटना के दौरे पर दिल्ली लौटे वी के सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में राजनीति करने की कोशिश की है। उन्हें हर चीज में नकारात्मकता दिखाई देती है। देश और गरीब से जुड़े मसलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।

सिंह ने पत्रकारों से कहा कि इराक में मारे गए बिहार के छह लोगों में से पांच के डीएनए का शत प्रतिशत मिलान हो गया है और राजू यादव नाम के व्यक्ति के डीएनए मिलान पूरी तरह नहीं हो सका है। उसके लिए दोबारा सैंपल भेजे गए हैं।

मुआवजे को लेकर जब वीके सिंह ने कहा-ये बिस्किट बांटने वाला काम नहीं

इस दौरान पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के सवाल पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि ये बिस्किट बांटने वाला काम नहीं है, ये आदमियों की जिंदगी का सवाल है। मैं अभी ऐलान कहां से करूं? जेब में कोई पिटारा थोड़ी रखा हुआ है।  वीके सिंह यहीं नहीं रुके, बल्कि मृतकों के परिवारों को नौकरी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फुटबॉल का खेल नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM announces, ex-gratia payment, of Rs 10 lakh each, to families of those killed, in Iraq's Mosul
OUTLOOK 03 April, 2018
Advertisement