Advertisement
02 October 2020

गांधी जयंती: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को किया नमन

आउटलुक

पूरा देश आज महात्मा गांधी  की 151वीं जयंती मना रहा है। मोहनदास करम चंद गांधी, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के अगुवा थे। सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्रपिता ने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इन सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए प्रेरित किया था।

महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नमन किया और देशवासियों से बापू के सिद्धांतों और उनके सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए लिखा, 'गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को याद किया और कहा कि बापू के जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने लिखा, हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस खास मौक पर महात्मा गांधी को नमन करते हुए लिखा, गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया। स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है। गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

वहीं, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी आज जयंती है। लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और परिवार ने विजय घाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गांधी जयंती, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, महात्मा गांधी, नमन, PM Modi, President Ramnath Kovind, Pays Tribute, Mahatma Gandhi
OUTLOOK 02 October, 2020
Advertisement