शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी, सकारात्मक बहस की उम्मीद
संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके फलदायक होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि इस शीतकालीन सत्र में सकारात्मक दृष्टिकोण देखने को मिलेगा। लोकतंत्र निश्चित ही मजबूत होगा।
मोदी ने कहा कि आमतौर पर सर्दियां दिवाली के साथ ही शुरू हो जाती हैं, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सर्दी पूरी ताकत से नहीं आ सकी। लेकिन अब शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है और मुझे आशा है कि देश 2017-2018 के इस सत्र से लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा, मैं सकारात्मक और नवीन चर्चा की उम्मीद कर रहा हूं।
I have faith & all-party meeting y'day shared same idea that this Parliament session should be held with positive approach to move the country forward. I also hope that country will be benefited & democracy will be strengthened from the session: PM Modi ahead of winter session pic.twitter.com/5wOfXyoyKh
— ANI (@ANI) December 15, 2017
इससे पहले पीएम ने अपने आधिकारिक पीएमओ ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कल (गुरुवार को) हुई सर्वदलीय बैठक में हम सभी इस बात पर एकमत थे कि हमें राष्ट्र को आगे लेकर जाना है और इसे हासिल करने के लिए इस शीतकालीन सत्र का सकारात्मक रूप में इस्तेमाल होना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा कि संसद के शीतकालीन सत्र से देश के विकास को गति मिले। संसद का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी तक चलेगा।
At yesterday's all-party meeting, we all were clear that we need to take the country ahead and this session should be used positively to achieve that: PM @narendramodi at the start of the Winter Session of Parliament
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2017
The Winter Session of Parliament is starting and I am confident that it will be productive session. I hope there is constructive debate and we come up with innovative solutions to our nation's problems: PM @narendramodi speaks at the start of the Winter Session of Parliament
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2017
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह संसद में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी। वहीं, पीएम मोदी ने भी शीतकालीन सत्र को सकारात्मक बनाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा जबकि कांग्रेस ने इस बात पर बल दिया कि गुजरात चुनाव अभियान के दौरान अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहली बार एक प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम, पूर्व उप राष्ट्रपति और डिप्लौमेट्स पर पाकिस्तान के साथ मिलकर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है। पीएम को इस पर स्पष्टीकरण देना ही होगा।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हमेशा से ठोस सुझावों के पक्ष में रहे हैं। हम संसद को सुचारू रूप से चलाना, मुद्दों पर चर्चा भी चाहते हैं। सरकार को रुचि लेनी चाहिए और बहस के लिए माहौल बनाना होगा। उन्हें विपक्ष का सम्मान करना चाहिए।
We are always in favor of constructive suggestion,we are very much interested to run Parliament & issues to be discussed, provided the Govt should take interest and create such an atmosphere which is conducive for discussion. They should respect the opposition: Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/9FApm9h39J
— ANI (@ANI) December 15, 2017
बता दें कि इस बार के सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है। गुजरात में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई जुबानी जंग सांसद में भी जारी रह सकती है। मोदी सरकार इस सेशन में अहम बिल पास करना चाहेगी तो वहीं, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहेगी।