Advertisement
02 October 2021

कृषि कानूनों की आलोचना को लेकर PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- यह ‘‘बौद्धिक बेईमानी’’ और ‘‘राजनीतिक छल’’

FILE PHOTO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान के हित में हुए सुधारों का विरोध करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा है और इसे ‘‘बौद्धिक बेईमानी’’ और ‘‘राजनीतिक छल’’ करार दिया हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियां इन कृषि कानूनों को बेहतर तरीके को जान गई हैं कि ये किसानों के भले के लिए हैं, लेकिन सियासी लाभ के लिए वो इसे अनदेखा कर रही हैं, वे पूछते हैं कि आखिर इससे किसानों को क्या लाभ होगा?

पीएम मोदी ने ओपन' पत्रिका को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'कई राजनीतिक दल हैं जो चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं, उन्‍हें मैनिफेस्‍टो में भी डालते हैं। फिर, जब समयआता है वादा पूरा करने का तो यही दल यू-टर्न ले लेते हैं। अगर आप किसान हित में किए गए सुधारों का विरोध करने वालों को देखेंगे तो आपको बौद्धिक बेइमानी और राजनीतिक धोखाधड़ी का असली मतलब दिखेगा।'

पीएम ने कहा, 'ये वही लोग हैं जिन्‍होंने मुख्‍यमंत्रियों को पत्र लिखकर वही करने को कहा जो हमारी सरकार ने किया है। अपने मैनिफेस्‍टो में लिखा कि वे वही सुधार लागू करेंगे जो हम लेकर आए हैं। चूंकि हम एक अलग राजनीतिक‍ दल हैं, जिसे लोगों ने अपना प्‍यार दिया है और जो वही सुधार लागू कर रहा है, तो उन्‍होंने पूरी तरह यू-टर्न ले लिया है और बौद्धिक बेइमानी का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर लिया गया है कि किसान हित में क्‍या है, सिर्फ यह सोचा जा रहा है कि राजनीतिक रूप से उन्‍हें फायदा कैसे होगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, पीएम मोदी, opposition, agricultural laws, कृषि कानून, intellectual dishonesty, political deceit, विपक्ष
OUTLOOK 02 October, 2021
Advertisement