Advertisement
22 April 2017

मजार-ए-शरीफ पर हुए हमले को पीएम मोदी ने बताया कायराना

अफगान सेना के प्रवक्ता नसरतुल्ला जमशीदी ने बताया कि यह हमला सैन्य ठिकाने में स्थित मस्जिद के नजदीक हुआ। जिस समय यह हमला हुआ, उस समय सैनिक शुक्रवार की नमाज अता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो सैन्य वाहनों में तालिबान के छह हमलावर अफगान सेना की वर्दी में आए थे।

इन हमलावरों ने गेट पर तैनात प्रहरियों से कहा कि वाहनों में घायल सैनिक हैं और उन्हें तुरंत अंदर पहुंचाया जाना जरूरी है इसलिए वे तुरंत गेट खोल दें। जमशीदी ने बताया कि इसके बाद तालिबान हमलावरों ने रॉकेल प्रोपेल्ड ग्रेनेड्स और बंदूकों से अफगान सैनिकों पर हमला बोल दिया।

जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मारा गया जबकि पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफगानी सेना का यह अड्डा राष्ट्रीय सेना की 209वीं कॉर्प का मुख्यालय भी है, जिसके क्षेत्र में कुंदुज प्रांत समेत में पूरा उत्तरी अफगानिस्तान आता है। कुंदुज वही प्रांत है जहां जबर्दस्त लड़ाई जारी है।

Advertisement

वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने अफगान सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मजार-ए-शरीफ, हमला, पीएम मोदी, कायराना हमला, Mazar-e-Sharif, PM Modi, cowardly terror attack
OUTLOOK 22 April, 2017
Advertisement