Advertisement
05 December 2016

नोटबंदी पर अखिलेश का तंज, देशभक्ति के 'कदम' से देश को ही हुआ नुकसान

google

मुख्यमंत्री ने यहां गरीब परिवारों के लिये शादी अनुदान योजना की शुरुआत के मौके पर नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कुछ लोग कह रहे हैं कि :केन्द्र सरकार ने: बहुत अच्छा किया, उन्हें जनता सबक सिखाएगी, जब वे चुनाव में जाएंगे। सही मायने में देश का भला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा जो योजना देशभक्ति से जोड़ी जा रही है उससे देश का नुकसान हुआ है। विकास के जो काम तेजी से हो रहे थे, वे रुक गये हैं। आपकी अर्थव्यवस्था पीछे जा रही है। इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया है। देश को एेसे उलझाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

अखिलेश ने दो हजार रुपये के नये नोटों की खामियों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह नया नोट आने से काला धन रखने वालों को सुविधा मिल गयी है। जो धन वे हजार में रखते थे अब वे दो हजार के नोट के तौर पर रख रहे हैं। दो हजार के नोटों की छपाई में भी गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं है। प्रदेश के शहरों में 24 घंटे बिजली आ रही है, एेसा कोई सोच भी नहीं सकता था। अब भाजपा के लोग बताएं कि क्या वे हमसे ज्यादा बिजली देंगे। अगर देना चाहेंगे तो उन्हें घंटे बढ़ाने होंगे।

Advertisement

इस मौके पर बसपा पर भी प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा दूसरी ओर पत्थर वाली पार्टी है। उसने उत्तर प्रदेश के लिये कोई काम नहीं किया। जो किया वह आपके सामने है। उसने स्मारकों में हजारों करोड़ रुपये बरबाद किये जिससे जनता को कोई लाभ नहीं हुआ। अखिलेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये उनके घोषणापत्र में सभी शहरी और ग्रामीण गरीबों को घर बनाने में मदद का वादा शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश में सबसे बेहतर काम समाजवादियों ने किया है। कोई क्षेत्र एेसा नहीं है जिसमें उन्होंने काम ना किया हो। आने वाले समय में समाजवादी लोग सरकार बनाएंगे और जितने भी गरीब लोग हैं उन्हें समाजवादी पेंशन से जोड़ा जाएगा। शादी के लिये अनुदान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी एेसी योजना से गरीबों को धन मिलता था। अब उसे सरकार ने दोगुना बढ़ाकर 20 हजार रुपये दिया है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, देशभक्ति, कदम, नुकसान, अखिलेश यादव, पीएम मोदी, pm modi, note ban, loss, akhilesh yadav
OUTLOOK 05 December, 2016
Advertisement