नगालैंड: पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर के लिए मेरा विजन है 'ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन'
नगालैंड के तुएनसांग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तब इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए मेरा विजन है। ''ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन''. नागालैंड के साथ-साथ हम ENPO क्षेत्र पर विशेष ध्यान देंगे। नगालैंड के लोगों के अधिकारों की रक्षा हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नागालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है।
Energetic youth, creative women, innovative farmer and demographic dividend of Nagaland will help it scale new heights: PM Narendra Modi in #Nagaland's Tuensang. pic.twitter.com/bhZuXgDd48
— ANI (@ANI) February 22, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि नगालैंड में कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र लगातार प्रयास कर रही है। पिछले चार साल में नागालैंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।
We would ensure that the funds released for your state reaches you. With the help of technology, we will plug the loopholes which are causing wastage of public money: PM Narendra Modi in #Nagaland's Tuensang. pic.twitter.com/oCvkAYpRC0
— ANI (@ANI) February 22, 2018
उन्होंने कहा कि हमने बांस को पेड़ की श्रेणी से निकाल कर घास की श्रेणी में ला दिया है और ये कदम यहां के भविष्य को बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि नगालैंड के युवाओं के लिए यहां आउटसोर्सिंग और बीपीओ के बहुत अवसर हैं, हम युवाओं को मुद्रा और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिये अपने पैरों पर खड़े करने का काम कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि नगालैंड में पारदर्शी चुनाव के लिए जागरूकता फैलाने वाले सभी संगठनों और लोगों का अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि नगालैंड के हर गांव और हर घर में पीएम मोदी ने कहा कि नागालैंड में भाजपा की सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली से आने वाला पूरा पैसा आप तक पहुंचे, हम इस सिस्टम के लूप होल्स को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं शांति और सौहार्द के लिए नगालैंड के लोगों के सामूहिक प्रयास का सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नगालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि नगालैंड के प्रतिभावान लोगों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत का विकास पूर्वोत्तर के विकास के बिना संभव नहीं, इस लिए हमारी सरकार 'अष्ट लक्ष्मी' पर विशेष ध्यान दे रही है। बिजली पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। अब तक 10 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब नगालैंड में वितरित किये जा चुके हैं।