Advertisement
01 August 2025

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे जनता से सुझाव; MyGov और NaMo ऐप के जरिए साझा करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लगातार 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन से दो सप्ताह पहले शुक्रवार को यानी आज लोगों से उन विषयों पर अपने विचार साझा करने को कहा, जिन्हें वह इस साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सुनना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने देशवासियों से सुझाव पाने को उत्सुक हूं! ऐसे कौन से विचार या विषय हैं, जिन्हें आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में सुनना चाहेंगे? प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव माईगव और नमो ऐप के माध्यम से साझा करें।

पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में बताया कि MyGov और NaMo ऐप का लिंक भी शेयर किया। कहा कि इसके ओपन फोरम पर जनता अपने विचार साझा कर सकेगी। इस लिंक के माध्यम से 12 अगस्त तक आईडिया शेयर किया जा सकता है। 30 जुलाई से यह लिंक शुरू हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Independence Day speech, MyGov, NaMo app
OUTLOOK 01 August, 2025
Advertisement