Advertisement
24 December 2017

25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

कालिंदी कुंज वाली मेट्रो (बाएं), पीएम मोदी (दाएं)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे। 12.64 किलोमीटर लंबी यह लाइन नोएडा के बॉटैनिकल गार्डन को साउथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ती है।

इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी । यह बोटैनिकल गार्डन (नोएडा)-जनकपुरी वेस्ट गलियारे का हिस्सा है।

मोदी नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह देश की ऐसी तीसरी मेट्रो लाइन होगी जिसका इस साल प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

इससे पहले, मोदी ने जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की थी।

जनसभा स्थल पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो की नई लाइन के कुछ स्टेशनों तक मेट्रो में सफर भी करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘नई लाइन देश में शहरी परिवहन को आधुनिक बनाने की केंद्र सरकार की एक और कोशिश की नुमाइंदगी करती है। यह प्रौद्योगिकी केंद्रित एवं पर्यावरण मित्र त्वरित शहरी परिवहन प्रणाली बनाने के अभियान का प्रतिनिधित्व करती है ।’’

पिछले दिनों कांलिंदी कुंज में इसी लाइन की एक खाली मेट्रो लापरवाही की वजह से डिपो में दीवार तोड़कर बाहर निकल गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra modi, magenta line, 25 december, delhi metro
OUTLOOK 24 December, 2017
Advertisement