Advertisement
15 May 2017

अहंकारी को मां नर्मदा जमीन पर ला देती है: पीएम मोदी

google

पीएम मोदी नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि यह पुण्य मैं अपने लिए नहीं बल्कि यह देश के सवा सौ करोड़ जनता के काम आए इसलिए मैं  मांग रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा करते है तो मुझे पता है अहंकार कैसे चूर हो जाता है। मां नर्मदा ने हजारों साल से जीवन को बचाया है, जीवन दिया है। जिस मां नर्मदा ने हमें बचाया है, उसे बचाने के लिए अब हमें पसीना बहाना पड़ रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रऋषि और भारत के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो करते हैं तो दुनिया देखती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के आने से अभियान को नयी ताकत मिली है।

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्‍य से मां नर्मदा के संरक्षण के नव संकल्प नर्मदा सेवा मिशन को एक नई शक्ति और नई दिशा मिलेगी। पीएम के आगमन से नर्मदा सेवा मिशन को बल मिलेगा और सुनियोजित प्रयास कर हम इस पावन अभियान को पूर्णत: सफल बना सकेंगे।

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर सपने को मध्यप्रदेश साकार करेगा। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल को अभिभूत करने वाला बताया।

उल्‍लेखनीय है कि नर्मदा सेवा यात्रा 11 दिसंबर, 2016 को उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू हुई थी। 148 दिन में लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर का रास्ता तय करके यात्रा वापस अमरकंटक पहुंची है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, अमरकंटक, नर्मदा सेवा यात्रा, pm modi, narmada sewa yatra, amarkantak
OUTLOOK 15 May, 2017
Advertisement