राहुल का PM मोदी पर फिर वार, बोले- मकसद पूरा करने के लिए नफरत और डर का सहारा लेते हैं
लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्तापक्ष के सामने मिली बुरी तरह हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। शनिवार को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांटने की राजनीति करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'कल संसद में बहस का मुद्दा...पीएम घृणा, डर की बातें बताकर कुछ लोगों के दिलों में भय और क्रोध पैदा करना चाहते हैं। वहीं, हम देशवासियों के दिलों में प्रेम पैदा कर राष्ट्र निर्माण करना चाहते हैं।'
कल संसद में राहुल ने पीएम को लगाया था गले
गौरतलब है कि राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरीं। राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें गले लगा लिया और बाद में उनकी आंख मारते हुए तस्वीरें भी सामने आईं।
पीएम मोदी ने किया जमकर पलटवार
इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी जमकर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को सत्ता पाने की जल्दी में मेरे पास आकर मुझे उठने के लिए कह रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश टीवी पर देख रहा था कि कैसी हरकतें की जा रही थीं। कैसे आंख खोली जा रही थी और कैसे बंद की जा रही थी।