Advertisement
20 April 2018

विदेश नीति में मोदी के ‘अभिमानपूर्ण’ व्यवहार से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है: कांग्रेस

File Photo

कांग्रेस ने राष्ट्रमंडल शिखर बैठक और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश नीति को लेकर अगंभीर व्यवहार के ‌लिए उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी के ‘अभिमानपूर्ण’ व्यवहार से देश के राष्ट्रीय हितों का नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से सीमा पार आतंकवाद पर अंकुश लग जाने से जुड़े प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े दावे शर्मनाक हैं क्योंकि सीमा से देश में लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं जिनमें अधिकारी और जवानों की जान जा रही है। उन्होंने कहा,‘राष्ट्रमंडल शिखर बैठक और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान विदेश नीति पर प्रधानमंत्री मोदी के अगंभीर व्यवहार से भारत के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है।’

पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा,‘उन्हें याद दिलाने की जरूरत है कि भारत अपने रणनीतिक साझेदार देशों से परिपक्वता और गंभीरता के साथ संपर्क स्थापित करता है तथा वह दो रणनीतिक साझेदार देशों के बीच विवादों पर किसी एक पक्ष की तरफ नहीं झुकता अथवा बिना सूचना वाला बयान नहीं देता।’

Advertisement

पाकिस्तान को लेकर सरकार की नीति की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा कि यह स्थिति ‘त्रासदीपूर्ण’ रही है तथा जिस तरह से मोदी ने बात की वह एक प्रधानमंत्री के लिए ‘अशोभनीय’ है। शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान उन आतंकी गिरोहों का ठिकाना है जो भारत और यहां के लोगों को निशाना बनाते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM's 'cavalier', conduct, foreign policy, hurting, India's national interests, Congress
OUTLOOK 20 April, 2018
Advertisement