Advertisement
16 February 2018

'यूपीए सरकार से शुरू हुआ बैंक घोटाला एनडीए में 50 गुना हो गया'

File Photo

इलाहाबाद बैंक के पूर्व निदेशक दिनेश दुबे ने कहा है, 'यूपीए सरकार से शुरू हुआ पीएनबी बैंक घोटाला एनडीए सरकार में 50 गुना हो गया।

पूर्व निदेशक दुबे का दावा है कि देश के बैंकिंग क्षेत्र को हिला देने वाले पीएनबी घोटाले की शुरुआत 2013  में इलाहाबाद बैंक की निदेशक मंडल की बैठक में ही हो गई थी। नई दिल्ली में हुई उस बैठक में गीतांजलि ज्वैलर्स के मालिक मेहुल चोकसी को 550  करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी गई थी। मेहुल चोकसी रिश्ते में घोटालेबाज नीरव मोदी का मामा है। बाद में मामा-भांजे ने मिलकर बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाया। चौकसी को बैंक की हांगकांग शाखा से भुगतान किया गया था।

 दिनेश दुबे का कहना है कि 14 सितंबर 2013 को दिल्ली के होटल रेडिसन में  इलाहाबाद बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में बतौर निदेशक जब कर्जे देने का विरोध किया तो उन पर दबाव डाला गया तो मैंने इस्तीफा दे दिया।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PNB scam, NDA, 50 guna, बैंक गुना, एनडीए, 50 गुना, यूपीए
OUTLOOK 16 February, 2018
Advertisement