Advertisement
01 May 2018

पॉक्सो एक्ट के लिए हाईकोर्ट करें निगरानी समिति का गठनः सुप्रीम कोर्ट

File Photo

सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को निर्देश दिया है कि वे यह तय करें कि पॉक्सो एक्ट के मामलों की सुनवाई तेजी से हो तथा मामलों की निगरानी के लिए समिति का गठन किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा हाईकोर्ट को ट्रायल कोर्ट के जजों को सुझाव देना चाहिए कि वे पॉक्सो एक्ट के मामलों की सुनवाई बेवजह आगे न बढ़ाएं।

 

Advertisement


गौरतलब है कि कठुआ गैंगरेप मामला सामने आने के बाद पॉक्सो एक्ट में संशोधन के लिए अध्यादेश लाया गया है जिसके तहते सजा में बदलाव किया गया है। अब इस कानून के तहत 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया गया है। पहले अधिकतम उम्रकैद की सजा थी।

केंद्र सरकार ने पॉक्सो एक्ट को जेंडर न्यूट्रल बनाने का प्रस्ताव भी रखा है। यह मंजूर हुआ तो कम उम्र के लड़कों का यौन शोषण करने वालों को भी सख्त सजा दी जा सकेगी। अभी इस एक्ट में सिर्फ बच्चियों का यौन शोषण करने वालों के लिए गंभीर सजा का प्रावधान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: POCSO, SC, commitee, monitor, high court, constitute
OUTLOOK 01 May, 2018
Advertisement