23 December 2024
बम की धमकियों से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी पुलिस
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों से स्कूल प्राधिकारियों में दहशत फैल रही है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस तरह के संकट से निपटने के लिए शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगी।