Advertisement
20 September 2021

पोर्नोग्राफी मामलाः अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को राहत, 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने दी जमानत

ANI

पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी.। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं। पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

कुंद्रा ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है और मामले में दाखिल पूरक आरोप पत्र में कोई सबूत नहीं है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से प्रसारित करने के आरोप में हाल में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pornography, Raj Kundra, राज कुंद्रा, पोर्नोग्राफी, Shilpa, शिल्पा शेट्टी court, bail
OUTLOOK 20 September, 2021
Advertisement