केदारनाथ के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
केदारनाथ के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन और पूजन किए। कपाट पूरे वैदिक मंत्रोचार के साथ खोले गए। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल भी मौजूद थे। यह कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद खोले गए हैं।
कपाट खुलने के साथ ही मंदिर परिसर के आस-पास श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं को इस बार मंदिर का परिसर कुछ अलग ही नजर आया। राज्य के राज्यपाल केके पॉल और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उन पहले श्रद्धालुओं में शामिल थे जिन्होंने रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा सुबह 6.15 बजे कपाट खुलने के बाद सबसे पहले पूजा किया। इस दौरान मंदिर कमेटी और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बाबा केदार की प्रतिमा को उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से फूलों से सजी पालकी में यहां लाया गया। सर्दियों में ओमकारेश्वर मंदिर में ही बाबा की पूजा की जाती है। वैदिक श्लोकों के जाप और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया और बाद में मंदिर के मुख्य द्वार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया।
केदारनाथ कपाट के खुलने के बाद अब सोमवार को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। इसी के साथ चार धाम की यात्रा करने वालों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी। यमुनोत्री-गंगोत्री धाम और केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बीच 11 दिनों के अंतर को इस साल चार धाम की यात्रा के प्रति कुछ कम उत्साह का कारण माना जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंदिर के दर्शन को आ सकते हैं। मोदी केदारपुरी के पुनर्निर्माण कार्य पर खुद नजर बनाए हुए हैं। सुविधाओं में सुधार के साथ ही श्रद्धालु इस बार शिव भगवान पर रखे गए लेजर शो समेत कई नए आकर्षणों का भी आनंद ले पाएंगे।