Advertisement
08 February 2019

मध्य प्रदेश में एक बार फिर राम अवतार में दिखे राहुल, पीएम मोदी को बनाया 'रावण'

ANI

शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर होंगे। राहुल के इस दौरे से पहले उनके स्वागत में भोपाल में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में दिलचस्प यह है कि इसमें राहुल को भगवान 'राम' की भूमिका में दिखाया गया है और यह भी दावा किया गया है कि राहुल गांधी ही राम मंदिर बनवाएंगे।

भोपाल में लगे एक पोस्टर में धनुष-बाण हाथ में लिए राहुल गांधी को 'राम' के रूप में दिखाया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रावण' के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है- 'चोरों तुम्हारी खैर नहीं, हम राम भक्त हैं, चोरों के अलावा किसी से बैर नहीं।'

यहां देखें पोस्टर

Advertisement

राहुल गांधी का झीलों की नगरी भोपाल में स्वागत है

इस पोस्टर में राफेल मुद्दे को उठाया गया है और लिखा है- चौकीदार ही चोर है। इसी तरह एक और पोस्टर में राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्टर में लिखा है- 'सर्वसम्मति से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाएंगे। ऐसे राम भक्त राहुल गांधी का झीलों की नगरी भोपाल में स्वागत है।'

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं ये पोस्टर

प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'कांग्रेस धर्म की राजनीति में यकीन नहीं रखती है।' उन्होंने कहा कि यह पोस्टर पार्टी ने नहीं लगाए हैं बल्कि उनके कुछ अतिउत्साही कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं।

एक दिवसीय दौरे पर आज मध्य प्रदेश जाएंगे राहुल

जंबोरी मैदान में राहुल आज 2 लाख किसानों को संबोधित करेंगे। यह पोस्टर तब सामने आया जब हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस पर आरोप लगाया था। अमित शाह ने अलीगढ़ में कहा था, 'कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी में अगर साहस है तो राम मंदिर मामले में अपना पक्ष साफ करना चाहिए।'

'कांग्रेस को आधिकारिक घोषणा करनी चाहिए'

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने तंज कसते हुए कहा, 'पोस्टर में क्यों? कांग्रेस को आधिकारिक रूप से बताना चाहिए कि वे राम मंदिर बनवाएंगे। इससे लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भगवान राम से ज्यादा राहुल गांधी पर विश्वास है।'

पिछले दिनों बिहार में भी लगे थे पोस्टर

बता दें कि कुछ पहले बिहार के पटना में हुई कांग्रेस की रैली से पहले भी ऐसे ही पोस्टर सामने आए थे जिसमें राहुल को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था। पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तंज भी किया गया था। इसमें लिखा था- वे राम नाम जपते रहे, तुम बनकर राम जियो रे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Poster, in Bhopal, portraying Rahul Gandhi, Lord Rama, Prime Minister Narendra Modi, as Ravana
OUTLOOK 08 February, 2019
Advertisement