Advertisement
23 November 2017

प्रद्युम्‍न मर्डर केस: पुलिस ने गुनाह कबूलने के लिए नशा दिया, उलटा लटकाकर किया टॉर्चर

File Photo

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार बुधवार को जेल से रिहा हो गया है। जहां अशोक ने घर लौटने पर मीडिया को धन्‍यवाद कहा। वहीं, अशोक की पत्नी ने हरियाणा पुलिस पर कई आरोप लगाए।  

गुरुवार को अशोक की पत्‍नी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि पुलिस ने उसके पति को उल्टा लटकाकर मारा और टॉर्चर किया। इतना ही, पत्नी ने यह भी बताया कि अशोक से गुनाह कबूलवाने के लिए उसे नशा भी दिया गया था।

 

Advertisement



 

बता दें कि बुधवार को भोंडसी जेल से रिहा किए जाने के बाद अशोक वहां से सीधे सोहना के घांबरोज गांव में अपने घर गया। इस दौरान अशोक के साथ उसके वकील मोहित वर्मा और परिवार के सदस्य थे। जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान और अन्य निवासियों ने अशोक के पिता अमीरचंद को 50 हजार रुपये की जमानत राशि जुटाने में मदद की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pradyuman Murder, conductor's wife, Police, beat, hung, upside, down, confess, crime
OUTLOOK 23 November, 2017
Advertisement