MCD ने तोड़ा डॉग शेल्टर, प्रतिमा देवी के 400 कुत्ते हुए बेघर, निगम पर लगाया धमकाने का आरोप
राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके में दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई में 400 कुत्ते बेघर हो गए हैं। निगम और पुलिसकर्मियों की ओर से की गई इस तरह की कार्रवाई को लेकर करीब 400 कुत्तों की देखरेख करने वाली प्रतिमा देवी ने कई आरोप भी लगाए हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के साकेत में करीब 400 कुत्तों की देखरेख करने वाली प्रतिमा देवी का शेल्टर एमसीडी के अधिकारियों ने तोड़ दिया है। वहीं, पीड़ित प्रतिमा देवी का आरोप है कि उन्हें इससे पहले एमसीडी अधिकारियों ने धमकी भी दी थी। शेल्टर टूटने के बाद प्रतिमा देवी अपने पालतू कुत्तों के साथ सड़क पर बैठी हुईं हैं।
प्रतिमा देवी का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी आए थे और मुझसे यह जगह खाली करने के लिए कहा था। पीड़िता का आरोप है कि निगम अधिकारियों ने धमकाते हुए कहा था कि अगर जगह खाली नहीं करोगी तो हम तुम्हारे और कुत्तों के ऊपर से बुलडोजर चला देंगे। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि कुत्तों का खाना भी फेंक देंगे।
बता दें कि प्रतिमा देवी पिछले कई सालों से यहां पर शेल्टर में 400 से ज्यादा कुत्तों की देखरेख कर रही हैं।
MCD officials & Police came & asked me to vacate, else threatened to run vehicles over me & my dogs,also threw dogs' food away: Pratima Devi pic.twitter.com/yzUiccqTR3
— ANI (@ANI) October 30, 2017
Delhi: Pratima Devi, who takes care of almost 400 dogs, says that her make-shift shelter for dogs in Saket has been razed by MCD officials. pic.twitter.com/d8VXbE8fiM
— ANI (@ANI) October 30, 2017