25 February 2017
अन्नपूर्णा अन्नबैंक से उग्र हिंदुत्ववादी छवि बदलेंगे तोगड़िया
कभी राम मंदिर बनवाने के लिए उग्र भाषण देने वाले तोगड़िया अब अलग ढंग से काम कर रहे हैं। अपने हिंदुत्ववादी छवि के अनुरूप ही वह काम कर रहे हैं लेकिन इस बार उनका अवतार बहुत सहिष्णु है। इस बार वह गरीबों को भरपेट अन्न मुहैया कराने का काम कर रहे हैं। विहिप द्वारा आयोजित एक मुठ्ठी अनाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. तोगडिया ने कहा कि मौजूदा समय भारत में कई ऐसे बेसहारा, निर्धन, असहाय लोग हैं जो हर रोज बिना रोटी खाए सो जाते हैं। उन्हीं की सेवा के लिए विहिप ने महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मुठ्ठी अनाज योजना शुरू की है। इस अन्न को उन बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों तक पहुंचाया जाएगा जिससे उनका पेट भर सके।
डॉ. तोगड़िया का कहना है कि बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों के लिए अन्नदान कर उन लोगों तक अन्न पहुंचाकर उनका पेट भरना ही हिंदू धर्म की सच्ची सेवा है।