Advertisement
10 September 2016

बप्पा की विदाई में सरकार मुस्तैद

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के लिए निकलने वाले जुलूस के लिए महाराष्ट्र सरकार ने खास प्रबंध किए हैं। हर साल मूर्ति विसर्जन के वक्त लोगों की डूबने की खबरें आती हैं। इस बार महाराष्ट्र में समुद्र किनारों पर लोगों के गहरे पानी में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार इस बार इस आंकड़े को शून्य रखना चाहती है। दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान न जाए इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। किनारों पर रक्षक होंगे और गोवा की तर्ज पर मूर्ति ले जाने वालों को लाइफ जैकेट देने की योजना है। जिस तरह गोवा में कुछ समुद्री तट पर पर्यटकों को लाइफ जैकेट बांटा जाता है, वैसे ही सिर्फ चार सदस्यों को लाइफ जैकेट देने की योजना है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: anant chaturdashi, mumbai, मुंबई, अनंत चतुर्दशी
OUTLOOK 10 September, 2016
Advertisement