Advertisement
30 July 2018

ताजमहल के संरक्षण का जिम्मा पर्यावरण मंत्रालय के सचिव काः सुप्रीम कोर्ट

File Photo

ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल की सुरक्षा और संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रहा है और इसके संरक्षण को लेकर कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगा चुका है। सोमवार को इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताज ट्रैपेजियम जोन (टीटीजेड) के अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्रालय, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव ताजमहल के रखरखाव और संरक्षण के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही कहा कि ताज के संरक्षण के लिए हमारी चिंता यूनेस्को से कहीं अधिक होनी चाहिए।

वहीं, अटॉर्नी जनरल ने कहा कि ताज ट्रैपेजियम जोन के रखरखाव के लिए सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दाखिल करने वाले यह प्राधिकारी हैं। इसके अलावा एएसआई के महानिदेशक भी ताजमहल की संरक्षण के लिए ज़िम्मेदार हैं। वो स्मारकों की सुरक्षा से जुड़ा शपथपत्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे। केंद्र सरकार का ये प्रस्ताव तब आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार को फटकार लगाई थी और कहा था कि ताजमहल के संरक्षण से कई प्राधिकारी जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से इस बात को लेकर दिक्कत होती है कि किसे ज़िम्मेदार ठहराया जाए।

2013 में ताजमहल पर यूनेस्को को एक प्लान दिया गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि ताजमहल के प्रति हमारी चिंता यूनेस्को से कहीं अधिक होना चाहिए। पिछली सुनवाई में ताजमहल की सुंदरता को बनाए रखने में नाकाम यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उस स्थिति में क्या होगा, यदि यूनेस्को यह कह दे कि हम ताजमहल का विश्व धरोहर का दर्जा वापस ले लेंगे?  

Advertisement

इसके अलावा पिछली सुनवाई में अटॉर्नी जनरल से यह भी जानना चाहा कि केंद्र और राज्य सरकार के किस विभाग के पास ताज ट्रैपेजियम जोन की देखभाल की जिम्मेदारी है। ताज ट्रैपेजियम जोन करीब 10400 किलोमीटर में फैला है और इसके दायरे में यूपी के आगरा,  फिरोजाबाद,  मथुरा,  हाथरस और एटा और राजस्थान का भरतपुर जिला शामिल है।

मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज की याद में यूपी के आगरा में बनाए गए ताजमहल की निगरानी सुप्रीम कोर्ट कर रहा है। 1643 में बने ताजमहल का निर्माण कार्य दस साल में पूरा हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: preservation, Taj Mahal, TTZ, chairman, secretary, environment
OUTLOOK 30 July, 2018
Advertisement