भास्कर समूह के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल पंचतत्व में विलीन
अग्रवाल का कल अहमदाबाद हवाईअड्डे पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनकी चिता को मुखाग्नि उनके सबसे बड़े बेटे सुधीर अग्रवाल ने दी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीगण दिग्विजय सिंह एवं बाबूलाल गौर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी तथा नरोत्तम मिश्रा एवं गौरशंकर शेजवार सहित मध्यप्रदेश के कई मंत्रीगण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं कई वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश गंगराडे ने बताया कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में आज 12 बजे तक यहां बाजार भी बंद रहे।
अग्रवाल का पार्थिव शरीर अहमदाबाद से कल शाम एयर एम्बुलेंस से भोपाल लाया गया था।
30 नवंबर, 1944 को झांसी में जन्मे अग्रवाल अपने पिता दिवंगत द्वारका प्रसाद अग्रवाल के साथ भोपाल आए और 1958 में दैनिक भास्कर अखबार शुरू किया।
भाषा