Advertisement
21 September 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महालया के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महालया के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि जैसे-जैसे दुर्गा पूजा के पवित्र दिन नजदीक आ रहे हैं, सभी का जीवन प्रकाश एवं उद्देश्य से भर जाए।

श्रद्धालुओं का मानना है कि देवी दुर्गा का इसी दिन कैलाश पर्वत स्थित अपने निवास से पृथ्वी पर आगमन होता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप सभी को शुभ महालया की शुभकामनाएं! जैसे-जैसे दुर्गा पूजा के पवित्र दिन नजदीक आ रहे हैं, हमारा जीवन प्रकाश और उद्देश्य से भर जाए।’’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मां दुर्गा का दिव्य आशीर्वाद अटूट शक्ति, स्थायी आनंद और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, Auspicious occasion of Mahalaya.
OUTLOOK 21 September, 2025
Advertisement