प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट के योगदान को सराहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर चिकित्सकों के योगदान की सराहना की।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, मैं पूरे डॉक्टर समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। यहां तक कि सबसे अभूतपूर्व समय में भी, चिकित्सकों ने उच्चतम स्तर के साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है। उपचार से परे उनका समर्पण हमारे समाज को उम्मीद और मजबूती देता है।’’
प्रसिद्ध चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय की याद में एक जुलाई को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ मनाया जाता है। रॉय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे थे। उनका जन्मदिन और पुण्यतिथि इसी दिन पड़ती है। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ पर इन पेशेवरों की सेवाओं की भी सराहना की।
‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) की स्थापना एक जुलाई 1949 को हुई थी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, हम एक ऐसे पेशेवर समुदाय का सम्मान करते हैं जो हमारे देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकारों में से एक है। उनका विश्लेषणात्मक कौशल और दृढ़ प्रतिबद्धता हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उनकी विशेषज्ञता एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करती है।’’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने दुनिया में अहम योगदान दिया है।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, जो हमारे स्वास्थ्य और खुशहाली की सुरक्षा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मानवता की सेवा के प्रति चिकित्सकों की अटूट प्रतिबद्धता से हमारी दुनिया में अहम बदलाव आया है और यह जारी रहेगा। चिकित्सकों और जीवनरक्षकों को सलाम।’’
एक अन्य ट्वीट में शाह ने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ पर इन पेशेवरों की सेवाओं की भी सराहना की। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, मैं उन सभी प्रतिभाशाली चार्टर्ड अकाउंटेंट को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने पारदर्शी कॉरपोरेट प्रशासन के प्रति अपने समर्पण से उत्कृष्टता के शानदार मानक स्थापित किए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था के पहियों को हमेशा गतिशील रखने के लिए आभार।’’