Advertisement
04 April 2020

प्रियंका गांधी ने कहा- बड़े पैमाने पर बढ़ाई जाए कोविड-19 की टेस्टिंग, तभी होगा सही आकलन

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार ने 21 दिन लॉकडाउन किया है। इस बीच कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि टेस्टिंग से ही इस महामारी की सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने ट्वीट किया, 'टेस्टिंग से ही बीमारियों की गंभीरता का पता चलता है। इस लॉकडाउन के परिणाम, कलस्टर और फोकल प्वाइंट्स के बारे में तभी पता चलेगा, जब बड़े पैमाने पर टेस्टिंग होगी और चिकित्सा व्यवस्था की मदद के लिए कदम उठाए जाएंगे।'

मेडिकल स्टाफ को निजी सुरक्षा उपकरण नहीं देना अन्याय

Advertisement

प्रियंका गांधी ने नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों को कथित तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने और उनके वेतन में कटौती का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'इस समय हमारे चिकित्सा कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। नर्सों और मेडिकल स्टाफ को निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनका वेतन काटकर बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'यूपी सरकार से मैं अपील करती हूं कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।'

अब तक 68 की मौत

देश में अब तक कोरोना वायरस के मामले 2901 हो गए हैं। अब तक जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं और 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 2901 मामलों में से 2650 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 484 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं दिल्ली में मरकज मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 400 पहुंच गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 April, 2020
Advertisement