Advertisement
15 April 2018

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामलों के खिलाफ दिल्ली-मुंबई में प्रदर्शन

दिल्ली में प्रदर्शन (बाएं), मुंबई में जमा हुए लोग (दाएं). ANI.

कठुआ में बच्ची से गैंगरेप और हत्या की घटना को लेकर देश भर में आक्रोश है। वही, उन्नाव में युवती से रेप और उसके पिता की हत्या का मामला भी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इन घटनाओं को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया है। इन मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज सिविल सोसायटी समेत तमाम लोग इन घटनाओं के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर इलाके में प्रदर्शन करने उतरे हैं। प्रदर्शन में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों समेत छोटे बच्चे भी शामिल हुए। इन लोगों की मांग है कि उन्नाव और कठुआ घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए। वहीं, पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके अलावा मुंबई की कार्टर रोड पर लोग जमा हुए हैं और विरोध जता रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि उन्नाव में बीजेपी विधायक पर एक युवती से रेप का आरोप है. साथ ही पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप है. पूरे देश में इस मुद्दे पर चर्चा होने के बाद सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद मर्डर के आरोप में 60 साल के बुजुर्ग समेत पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आए हैं.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kathua, unnao, delhi, mumbai
OUTLOOK 15 April, 2018
Advertisement