Advertisement
04 September 2025

पंजाब: बाढ़ संकट के बीच सीएम भगवंत मान का बड़ा कदम, हर प्रभावित गांव के लिए एक राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा

पंजाब में भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को प्रशासन और प्रभावित लोगों के बीच बेहतर संवाद के लिए राज्य के प्रत्येक गांव के लिए एक राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की।सोशल मीडिया पर पोस्ट में सीएम ने लिखा कि राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति से गांवों के लोग अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे और त्वरित व उचित समाधान हो सकेगा।

पोस्ट में कहा गया है, "राज्य के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और प्रशासन के बीच सीधा संवाद सुनिश्चित करने के लिए हम प्रत्येक गांव के लिए एक राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति कर रहे हैं, ताकि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग अपनी सभी समस्याएं उनके साथ साझा कर सकें और त्वरित एवं उचित समाधान प्रदान किया जा सके।"

राज्य सरकार के अनुसार, पंजाब में भारी बाढ़ से 37 लोगों की मौत हो गई है।इसके अलावा, कुल मिलाकर लगभग 1,655 गाँव प्रभावित हुए हैं, जिनमें गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहाँ 324 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, इसके बाद फ़िरोज़पुर (111), अमृतसर (190), होशियारपुर (121), कपूरथला (123) और संगरूर (107) हैं। सरकार के अनुसार, कुल 1,75,216 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है।

Advertisement

इससे पहले दिन में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज अमृतसर स्थित बाढ़ प्रभावित अजनाला गांव में राहत सामग्री लेकर पहुंचे।राहत सामग्री लाते समय भारद्वाज ने कहा कि उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और दावा किया कि आम लोग भी मदद में योगदान दे रहे हैं।इससे पहले, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरभजन सिंह ने भी अजनाला का दौरा किया और राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhagwant man, punjab floods, AAM aadmi party,
OUTLOOK 04 September, 2025
Advertisement