Advertisement
03 April 2018

इराक मामले में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संसद की छत पर चढ़े कांग्रेसी सांसद

ANI

इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीय लोगों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की मांग को लेकर संसद परिसर में पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं सांसदों ने संसद भवन की छत पर चढ़कर भी प्रदर्शन किया।

पंजाब कांग्रेस के सदस्यों रवनीत बिट्टू, सुनील जाखड़ और संतोख सिंह चौधरी ने प्रदर्शन करते कहा कि मोदी सरकार को इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया। 

Advertisement

बीते दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि के बाद से कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगी है। कांग्रेस ने विदेश मंत्री पर देश और परिवारों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर सरकार ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर संवेदनहीनता दिखाने का आरोप लगाया था।

सोमवार को विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ईराक के मोसुल में मारे गए 39 में से 38 भारतीयों का शवों को लेकर अमृतसर पहुंचे थे। मारे गए भारतीयों में सबसे ज्यादा 27 लोग पंजाब के अलग-अलग जिलों से ही थे। एक शव का डीएनए पूरी तरह से मिल नहीं सका है इसलिए एक शव को भारत नहीं लाया जा सका।

जब वीके सिंह बोले- ये फुटबॉल का खेल नहीं

इस दौरान पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के सवाल पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि ये बिस्किट बांटने वाला काम नहीं है, ये आदमियों की जिंदगी का सवाल है। मैं अभी ऐलान कहां से करूं? जेब में कोई पिटारा थोड़ी रखा हुआ है।  वीके सिंह यहीं नहीं रुके, बल्कि मृतकों के परिवारों को नौकरी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फुटबॉल का खेल नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab Congress MPs, protest in Parliament, demanding financial help, for families of those, who were killed in Iraq
OUTLOOK 03 April, 2018
Advertisement