Advertisement
23 December 2021

पंजाब: लुधियाना में कोर्ट परिसर के अंदर धमाका, दो की मौत,छह घायल

प्रतिकात्मक तस्वीर

पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना में वीरवार की दोपहर करीब पौने दो बजे जिला कोर्ट के परिसर में बम धमाका हुआ है। कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल पर हुए बम धमाके में दो लोगों के मारे जाने और छह लोगों के घायल होने की सूचना है। यह धमाका पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लुधियाना पहुंचने से कुछ देर पहले ही हुआ है।

धमाके के बाद चन्नी चंडीगढ़ में किसान संगठनों की बैठक में कहा कि  चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब कर रही हैं। पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई, उसमें कामयाब नहीं हुए। अब इस तरह की हरकत की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों संगठनों के साथ बैठक जल्द खत्म करके वह हालात का जायजा लेने मौके पर लुधियाना जा रहे हैं। चन्नी ने कहा कि सरकार पूरी तरह सचेत है। लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है। चुनाव के मद्देनजर कुछ एजेंसियों की इस तरह की कोशिश की जा रही है।इस बीच बताया जांच के लिए चंडीगढ़ से फॉरेंसिक टीम लुधियाना के लिए रवाना हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, Explosion, court premises, Ludhiana, two killed, six injured
OUTLOOK 23 December, 2021
Advertisement