Advertisement
21 April 2018

नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग हाइकोर्ट पहुंचा पीएनबी

file photo

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 12,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बैंक उऩ देशों की अदालतों से भी संपर्क करेगा जहां नीरव मोदी और उसके मामा व गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी की संपत्ति या व्यापार है।


हांगकांग हाइकोर्ट में मोदी के खिलाफ बैंक की ओर से ऋण वसूली के लिए याचिका दायर की गई है। भारत से भागने के बाद नीरव के हांगकांग में ही मौजूद रहने की खबर है। भारत सरकार ने भी हांगकांग से आग्रह किया है कि वह नीरव मोदी को उसे सौंप दे।

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने13 अप्रैल को बताया था कि हांगकांग के अधिकारियों से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया था कि भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nirav, modi, pnb, Hong Kong, High Court, mehul
OUTLOOK 21 April, 2018
Advertisement