नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग हाइकोर्ट पहुंचा पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 12,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बैंक उऩ देशों की अदालतों से भी संपर्क करेगा जहां नीरव मोदी और उसके मामा व गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी की संपत्ति या व्यापार है।
Punjab National Bank moves Hong Kong High Court against #NiravModi. PNB will also approach the courts of other countries where #NiravModi and #MehulChoksi have assets and businesses. pic.twitter.com/5LaKB8ou7B
— ANI (@ANI) April 21, 2018
हांगकांग हाइकोर्ट में मोदी के खिलाफ बैंक की ओर से ऋण वसूली के लिए याचिका दायर की गई है। भारत से भागने के बाद नीरव के हांगकांग में ही मौजूद रहने की खबर है। भारत सरकार ने भी हांगकांग से आग्रह किया है कि वह नीरव मोदी को उसे सौंप दे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने13 अप्रैल को बताया था कि हांगकांग के अधिकारियों से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया था कि भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है।