Advertisement
14 March 2024

उत्तराखंड : साल भर में 9000 नियुक्तियां, सरकारी पदों को भरने में धामी सरकार का नया रिकॉर्ड

उत्तराखंड में सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने का अभियान जारी है। एक साल के अंतराल में करीब 9 हजार पदों पर भर्ती का रिकॉर्ड धामी सरकार ने बनाया है। यही नहीं नियुक्ति समय पर देने का रिकॉर्ड भी धामी सरकार के नाम है।

रोजगार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता में रहा है। निजी क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ ही सरकारी पदों को भरने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएस सी) के माध्यम से लगभग एक साल के अंतराल में 9000 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। 

यूकेपीएससी के माध्यम से एक वर्ष दो माह में यानी एक अप्रैल 2023 से 22 फरवरी 2024 तक विभिन्न विभागों में 4832 युवाओं को नियुक्ति दी गई है, जबकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के माध्यम से जनवरी 2023 से 10 मार्च 24 तक 4151 पदों पर भर्तियां की गई हैं। इस प्रकार दोनों आयोगों के माध्यम से एक साल में कुल 8983 भर्तियां की गई हैं, जो उत्तराखंड राज्य के इतिहास एक रिकार्ड है।

Advertisement

 

17 दिन में बांटे 2383 नियुक्ति पत्र

 

देहरादून। राज्य में सरकारी भर्तियों में कई वर्षों का समय लग जाता था। मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने इस लेटलतीफी को दूर करते हुए समय पर परीक्षाएं कराकर जल्द नियुक्ति देने का रिकॉर्ड बनाया है। नियुक्ति पत्र वितरण की बात करें तो बीते एक पखवाड़े में यानी 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न विभागों में नियुक्त 2383 युवाओं को मुख्यमंत्री धामी ने खुद नियुक्ति पत्र बांटे हैं।

20 फरवरी को वनरक्षक पद पर चयनित 892 और लेखाकार के 104 अभ्यर्थियों, 21 फरवरी को वित्त विभाग में लेखा परीक्षक पद के 51, 23 फरवरी को कृषि विभाग में सहायक लेखाकार के 67, एक मार्च को सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 और छात्रावास अधीक्षक के 03, 2 मार्च को डिप्टी जेलर के 27 और बंदीरक्षक के 285, 03 मार्च को पंचायत राज विभाग के सहायक लेखाकार 8 और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 342, 05 मार्च को उद्योग विभाग में चयनित 64 कार्मिकों, 04 मार्च को आईटीआई के 101 कर्मशाला कार्मिकों और 07 मार्च को ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयनित 394 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand government, uttarakhand government establish record by giving 9000 government job's in a year, uttarakhand politics, uttarakhand news,
OUTLOOK 14 March, 2024
Advertisement