शादी के सवाल पर बोले राहुल गांधी- जब होगी तब होगी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 47 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं और सबसे एलिजिबल बैचलर हैं।
अक्सर राहुल गांधी को अपनी शादी से जुड़े सवाल का सामना करना पड़ता रहा है। गैर राजनीतिक इवेंट में तो अकसर ऐसा हुआ है कि राहुल गांधी से लोगों ने उनकी शादी करने के इरादे और शादी पर सवाल किया है। आज एक बार फिर एक कार्यक्रम में बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच पर यह सवाल किया।
अपनी शादी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं डेस्टनी (भाग्य) पर यकीन करता हूं। जब होगी तब होगी।
Jab hogi to hogi. I believe in destiny: Rahul Gandhi on being asked when will he get married
— ANI (@ANI) October 26, 2017
बता दें कि इससे पहले भी एक कार्यक्रम में जब राहुल शादी से पूछा गया था कि वह शादी कब करेंगे तो राहुल ने कहा कि जब सही लड़की मिलेगी वह शादी कर लेंगे।
यह भी गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वर्ष 2013 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था, "अगर मैं शादी कर लूंगा और बच्चे हो जाएंगे तो मैं यथास्थितिवादी हो जाऊंगा और चाहूंगा कि मेरे बच्चे मेरी जगह लें।"