भाजपा का आरोप, कांग्रेस ने रोहित वेमुला के परिवार का किया राजनीतिक इस्तेमाल
रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला के भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग पर लगाए आरोपों पर कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए रोहित वेमुला की मां को लालच दिया गया। कुछ दल रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति चमका रहे हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद रोहित वेमुला की मां मीडिया के सामने आईं और पीयूष गोयल के आरोप खारिज करते हुए कहा कि वे पीएम मोदी के खिलाफ बोलती रहेंगी।
क्या कहा पीयूष गोयल ने
गोयल ने कहा, ‘मैं रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ने के बाद चिंतित था। कुछ विपक्षी दल इस मामले पर राजनीति करना कब तक जारी रखेंगे? परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है और एक तनाव से गुजर रही मां को राजनीतिक उद्देश्यों के चलते पैसों का झूठा आश्वासन दिया गया।‘
उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष वेमुला के परिवार को मंचों पर ले गए और उनसे बयान देने को कहा। इस बात का खुलासा होना चाहिए कि इसके पीछे क्या मंशा थी और क्या ऑफर किया गया? राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए।'
क्या है मामला?
हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला (स्व.) की मां राधिका वेमुला ने भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग पर गंभीर आरोप लगाए थे कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेताओं ने रोहित की मौत के बाद उन्हें वादा किया था कि वे उन्हें रहने के लिए घर देंगे। उन्होंने 20 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन रोहित की मौत के दो साल होने के बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है।
राधिका वेमुला ने गोयल के आरोपों को किया खारिज
वहीं, आज पीयूष गोयल के आरोपों को खारिज करते हुए राधिका वेमुला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने हमें ढाई लाख के दो चेक दिए, जिनमें एक बाउंस हो गया। हमने उन्हें सूचना दी और उन्होंने कहा है कि वह हमें सीधे पैसे दे देंगे ताकि हम घर खरीद सकें।'
उन्होंने कहा, ‘यह सही है कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने मुझे आर्थिक मदद देने का वादा किया लेकिन उन्होंने हमें राजनीतिक फायदों के लिए इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मेरी इच्छा थी और अगर जरूरत पड़ी मैं फिर से बोलूंगी।‘
कांग्रेस का गोयल पर पलटवार
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने रोहित वेमुला पर जो कहा उसपर आज भी कायम हैं। पीयूष गोयल राहुल गांधी का नाम लेकर मुद्दा भटकाना चाहते हैं। पीयूष गोयल को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि रोहित की मां ने साफ कह दिया कि उनका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं हुआ है और वो मोदी के खिलाफ बोलना चाहती हैं।