गलत आकड़ों पर राहुल ने बीजेपी नेताओं को कुछ इस तरह दिया जवाब...
मंगलवार को महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए किए गए ट्वीट में गलत आंकड़े पेश करने पर घिरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अब भाजपा समर्थकों और नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है।
राहुल ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बीजेपी के मेरे सभी मित्रों के लिए: मैं नरेंद्र भाई की तरह नहीं हूं, एक इंसान हूं... हम गलतियां करते हैं और इससे जीवन दिलचस्प होता है... गलती की ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया... कृपया, आगे भी ऐसा करते रहें, इससे सच में मुझे सुधार करने में सहायता मिलती है। आप सभी को प्यार...।
For all my BJP friends: unlike Narendrabhai, I am human. We do make the odd mistake and that’s what makes life interesting. Thanks for pointing it out and please do keep it coming, it really helps me improve. Love you all.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 6, 2017
बता दें कि मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री से सातवां सवाल किया था, लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिए, उनमें गणित की गलती कर बैठे थे, जिस पर बीजेपी ने फौरन प्रतिक्रिया दी थी और उनकी आलोचना भी की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सवालों से पहले राहुल गांधी के होमवर्क पर सवाल उठा दिया था।
राहुल ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया था, लेकिन इससे उल्टे उनके 'गणित ज्ञान' पर सवाल खड़े हो गए, हालांकि बाद में उन्होंने एक और ट्वीट कर गलती सुधारने की कोशिश की।