मौलाना आजाद की 129वीं जयंती आज, राहुल गांधी बोले- आजाद ने रखी शिक्षित भारत की नींव
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की 129वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, मौलाना आजाद स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे, वे एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। राहुल ने ट्विट कर कहा, वे हमेशा से हमें प्रेरित करते रहे हैं। साथ ही, यह भी कहा कि मौलाना आजाद एक शिक्षाविद् के अलावा एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे उन्होंने ही शिक्षित भारत की नींव रखी।
An important pillar of the freedom struggle and a scholar and statesman par excellence, Maulana Abul Kalam Azad continues to inspire us. My tributes to him on his birth anniversary.
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 11, 2017
गौरतलब है कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2008 के बाद से ही उनके जन्मदिवस को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। आजाद का जन्म 11 नवंबर, 1888 को हुआ था, जिनका पूरा नाम अबुल कलाम गुलाम मोहम्मदुद्दीन था।