Advertisement
11 November 2017

मौलाना आजाद की 129वीं जयंती आज, राहुल गांधी बोले- आजाद ने रखी शिक्षित भारत की नींव

File Photo

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की 129वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, मौलाना आजाद स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे, वे एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। राहुल ने ट्विट कर कहा, वे हमेशा से हमें प्रेरित करते रहे हैं। साथ ही, यह भी कहा कि मौलाना आजाद एक शिक्षाविद् के अलावा एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे उन्होंने ही शिक्षित भारत की नींव रखी।

गौरतलब है कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2008 के बाद से ही उनके जन्मदिवस को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। आजाद का जन्म 11 नवंबर, 1888 को हुआ था, जिनका पूरा नाम अबुल कलाम गुलाम मोहम्मदुद्दीन था।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, tributes, Maulana Abul Kalam Azad, 129th, birth anniversary
OUTLOOK 11 November, 2017
Advertisement