Advertisement
14 October 2025

जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका

राजस्थान के जैसलमेर में भयानक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक चलती बस में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और इस हादसे में तीन बच्चों समेत 16 यात्रियों के गंभर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद फायर ऑफिसर ने जानकारी दी है कि इस घटना में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका है। इस घटना में यात्रियों के चेहरे और हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में मदद की और सभी घायलों को राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही, गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। फिलहाल, शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बस में कितने यात्री सवार थे, इसे लेकर फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है और कलेक्टर प्रताप सिंह नथावत, एसपी अभिषेक शिवहरे मौके पर मौजूद हैं। मौके पर पहुंचकर दमकल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के बाद इसका फीडबैक लिया है और जिला प्रशासन के साथ उन्होंने संपर्क साधा है। इस हादसे को लेकर सीएम कार्यालय एक्टिव मोड पर है और सीएम ने अधिकरियों के त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। 

Advertisement

अधिकारियों ने अस्पतालों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए अलर्ट किया है और प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री खुद मौके पर जाएंगे और घटनास्थल का दौरा करेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jaisalmer, Rajasthan, bus accident, three persons died,
OUTLOOK 14 October, 2025
Advertisement