Advertisement
29 June 2019

अलवर हिंसा मामला: सीएम गहलोत ने कहा- चार्जशीट में पहलू खान का नाम नहीं

File Photo

दो साल पहले राजस्थान में गोरक्षकों द्वारा पीट-पीट कर मौत के घाट उतारे गए डेयरी किसान पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में उस पिक-अप ट्रक के मालिक का नाम भी शामिल है, जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल बहरोड़ के पास हुई घटना के दौरान मवेशी ले जाने के लिए हुआ था। बता दें कि एक अप्रैल, 2017 को अलवर में खान दो बेटे के साथ मवेशियों को गाड़ी से लेकर जा रहे थे, तभी गोरक्षकों की भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया था। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत ने कहा है कि चार्जशीट में पहलू खान का नाम नहीं है।

तैयार हुई चार्जशीट

दो साल पहले हुई इस घटना के समय राज्य में भाजपा की सरकार थी और वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री थीं। अलवर में लिंचिंग के जिस मामले ने पूरे देश को हिला दिया था, अब उस पर गहलोत सरकार ने नई चार्जशीट दायर की है, जिसमें मृत पहलू खान पर गो-तस्करी का आरोप लगाया गया है। डेयरी चलाने वाले पहलू खान को 1 अप्रैल 2017 को बहरोड़ के पास गो-रक्षकों की एक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। इस बार दायर की गई चार्जशीट में उस पिक-अप ट्रक के मालिक का नाम दर्ज है, जिसकी गाड़ी को पशुओं को लाने-ले जाने के लिए इस्‍तेमाल किया गया था।

Advertisement

पुलिस ने 29 मई 2019 को बहरोड़ के एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्‍ट्रेट की अदालत में चार्जशीट पेश की है। इस चार्जशीट में पहलू खान और उनके बेटों पर राजस्थान गोवंशीय पशु (वध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1995 और नियम, 1995 की धारा 5, 8 और 9 लगाई गई है। इस चार्जशीट में पहलू खान के बड़े बेटे इरशाद और उसके छोटे बेटे आरिफ का नाम भी शामिल है।

मामले को लेकर गरमाई राजनीति

'अगर जांच में किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो केस की दोबारा जांच होगी'

इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मामले की जांच बीजेपी सरकार में हुई थी और चार्जशीट भी उसी वक्त पेश हुई थी। अगर जांच में किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो केस की दोबारा जांच होगी।  

ओवैसी ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा

मृतक पहलू खान पर चार्जशीट फाइल होने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी खफा हुए हैं। उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कांग्रेस को बीजेपी की रिप्लिका बताया है। साथ ही ओवैसी ने मुसलमानों से अपील की है कि वो कांग्रेस और बीजेपी का बहिष्कार करें।

बीजेपी नेता का कांग्रेस पर निशाना

पहलू खान पर चार्जशीट मामले पर बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस पर श्रेय लेने का आरोप लगाया है। आहूजा ने कहा है कि पहलू खान और उसके भाई व बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गो-तस्करी में शामिल थे। इस मामले में गोरक्षक और हिंदू परिषद पर लगाए गए सभी आरोप गलत थे।

उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने पहलू खान के वाहन को पकड़ा जिसमें वो गायों की तस्करी कर रहा था और लोगों ने ही उसे रोका था। पुलिस हिरासत में उसकी मौत हुई थी, स्थानीय लोगों ने उसे नहीं पीटा था। अब जब पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है, तो कांग्रेस श्रेय ले रही है। लेकिन कांग्रेस ने तब उनके परिवार को आर्थिक मदद दी।

वसुंंधरा सरकार ने भी दायर की थी चार्जशीट

बता दें कि इसी मामले में पिछले साल तत्‍कालीन वसुंधरा सरकार ने दो चार्जशीट दायर की थी। पहली उस भीड़ के खिलाफ जिसने पहलू खान की हत्या कर दी थी और दूसरी खान और उसके परिवार के खिलाफ गायों की तस्करी मामले में केस दर्ज किया था। इसके अलावा भाजपा सरकार ने पहलू खान के सहयोगियों अजमत और रफीक के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। उस दौरान दायर की गई चार्जशीट में पिक-अप मालिक जगदीश प्रसाद के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई थी। 

बता दें कि उस दौरान एफआईआर दर्ज करने से पहले पुलिस ने पहलू खान के लिंचिंग मामले में आरोपी 6 लोगों को क्लीन चिट दे दी थी। पुलिस का फैसला कथित तौर पर एक गौशाला के कर्मचारियों के बयानों और मोबाइल फोन के रिकॉर्ड्स पर आधारित था।

क्या है मामला

पहलू खान हरियाणा के नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव का रहने वाला था। 1 अप्रैल 2017 को राजस्थान के बहरोड़ में तथाकथित गोरक्षों ने पहलू खान की पिटाई की थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में 4 अप्रैल को उसने बहरोड़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।  

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan Police, filed, chargesheet, against Pehlu Khan, cow smuggling
OUTLOOK 29 June, 2019
Advertisement